महाराजगंज:
सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देउरवा में दो पिकप पर लदी 210 बोरी अवैध नेपाली लहसुन पुलिस ने बरामद किया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कहिया निवासी बल्ली यादव पुत्र स्वामीनाथ के पिकअप से 115बोरी अवैध नेपाली लहसुन बरामद की गयी तथा निचलौल थाना क्षेत्र के रेंगहिया बाजार निवासी मोनू निषाद पुत्र चंद्रबली के पिकअप पर 95बोरी नेपाली लहसुन लदी थी कुल 210बोरी लहसुन जिसे बरामद कर धारा 11कस्टम अधिनियम मे दाखिल करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी, थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार,कांस आनंद यादव तथा पंकज यादव रहे।