Unity Indias

महाराजगंज

पिकप पर लदी 210 बोरी अवैध नेपाली लहसुन बरामद

 

महाराजगंज:

सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देउरवा में दो पिकप पर लदी 210 बोरी अवैध नेपाली लहसुन पुलिस ने बरामद किया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कहिया निवासी बल्ली यादव पुत्र स्वामीनाथ के पिकअप से 115बोरी अवैध नेपाली लहसुन बरामद की गयी तथा निचलौल थाना क्षेत्र के रेंगहिया बाजार निवासी मोनू निषाद पुत्र चंद्रबली के पिकअप पर 95बोरी नेपाली लहसुन लदी थी कुल 210बोरी लहसुन जिसे बरामद कर धारा 11कस्टम अधिनियम मे दाखिल करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी, थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार,कांस आनंद यादव तथा पंकज यादव रहे।

Related posts

अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रामनगर में हुआं सम्पन्न

Abhishek Tripathi

शितलापुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पोक्सो-एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों में बांटा गया मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment