महराजगंज:-ठूठीबारी इंडो नेपाल सीमा पर बसा ग्राम सभा ठूठीबारी की सफाई व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगाए गए कूड़ा निदान पात्र बेमतलब साबित हो रहे हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्य विकास अधिकारी महाराज गंज को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच की मांग की है।
ग्राम सभा सदस्य शिकायत कर्ता उमाकांत पांडेय ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा ठूठीबारी में सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत लगाए जाने वाले कूड़ा पात्र को ही कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया है साथ ही जो लगे है वह भी मानक को दरकिनार कर लगाया गया है। जिससे ग्राम सभा के लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कूड़े से उठ रही बदबू से लोगो को संक्रमित गंभीर बीमारीयों का भय सता रहा है। जबकि सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना में लाखों का व्यय दिखाकर भुगतान किया गया है। इस बाबत वीडीओ शमा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। सरकार की योजनाओं का अनुपालन कराया जाएगा। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।