महराजगंज:- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर चौराहे के समीप एक व्यक्ति रोहित साहनी पुत्र शंकर साहनी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सोनाडी खास थाना चौक जनपद महाराजगंज अपनी पत्नी कंचन साहनी उम्र करीब 25 वर्ष व पुत्र प्रियांशु उम्र 3 वर्ष के साथ शराब के नशे में झूलनीपुर नहर में गिर गया।जिसकी सूचना पर स्थानीय चौकी बहुआर थाना निचलौल की पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त तीनों को नहर से सकुशल निकालकर समझा बूझाकर वापस उनके घर सोना़डी़ खास थाना चौक भेजा गया।चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इटहिया मंदिर से दर्शन करने के बाद वापस अपने घर जा रहा था कि शराब के नशे में होने की वजह से पत्नी और बच्चे समेत नहर में गिर गया।जहां पुलिस और स्थानीय लोगो की सहायता से उन्हें सकुशल बाहर निकालकर ऑटो द्वारा घर भेजा गया।इस दौरान उपनिरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल परमेश्वर कुमार ,कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।