Unity Indias

महाराजगंज

पत्नी व बच्चा सहित नहर में गिरा युवक पुलिस की तत्परता से बची जान

 

महराजगंज:- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर चौराहे के समीप एक व्यक्ति रोहित साहनी पुत्र शंकर साहनी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सोनाडी खास थाना चौक जनपद महाराजगंज अपनी पत्नी कंचन साहनी उम्र करीब 25 वर्ष व पुत्र प्रियांशु उम्र 3 वर्ष के साथ शराब के नशे में झूलनीपुर नहर में गिर गया।जिसकी सूचना पर स्थानीय चौकी बहुआर थाना निचलौल की पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त तीनों को नहर से सकुशल निकालकर समझा बूझाकर वापस उनके घर सोना़डी़ खास थाना चौक भेजा गया।चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इटहिया मंदिर से दर्शन करने के बाद वापस अपने घर जा रहा था कि शराब के नशे में होने की वजह से पत्नी और बच्चे समेत नहर में गिर गया।जहां पुलिस और स्थानीय लोगो की सहायता से उन्हें सकुशल बाहर निकालकर ऑटो द्वारा घर भेजा गया।इस दौरान उपनिरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल परमेश्वर कुमार ,कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

कवरेज करने को लेकर एक बार फिर पत्रकार पर जानलेवा हमला,

Abhishek Tripathi

नेपाली कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

पुलिस की पिटाई से आहत पीड़ित किसान का भूख हड़ताल शुरु

Abhishek Tripathi

Leave a Comment