Unity Indias

Uncategorized

ओलंपिक में भारत का खुल गया खाता मनु भाकर का कमाल ब्रॉन्ज मेडल

  • ओलंपिक में खुल गया खाता, भारतीयों में खुशी बल्ले बल्ले

संवाददाता: प्रदुमन कुमार

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खोला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ऐतिहासिक ब्रॉन्ड मेडल जीता है ,वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। भारत ने 12 साल बाद निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल हासिल किया है।दूसरी बार ओलंपिक में उतरीं 22 वर्षीय मनु आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं,

उन्होंने अपनी छह श्रृंखलाओं में सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 580 अंक प्राप्त किए। उनके 97, 97, 98, 96, 96 और 96 के स्कोर ने उन्हें लगातार शीर्ष पर बनाए रखा लेकिन वह आखिर में टॉप-3 में रहीं। बता दें कि मनु टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं। वह टोक्यो में पिस्टल में खराबी के कारण फाइनल में एंट्री करने में विफल रही थीं वह टोक्यो में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 12वें जबकि 25 मीटर पिस्टल इवेंट में 15वें स्थान पर रही थीं। इस बार उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है जिसके  बाद भारतीयों में खुशी का माहौल सांफ देखा जा सकता है।

Related posts

चंद्रयान-3 के साफ्ट लांचिंग पर टीम मोदी सपोर्टर सेवा समिति ने इसरो बैज्ञानिको को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Abhishek Tripathi

12 अगस्त 2023, मा. जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा छितौनी तटबंध का निरीक्षण किया

Abhishek Tripathi

सिनेमा जगत की नई पहल 26 मार्च को फ्री मेडिकल चिकित्सा का आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment