निचलौल
वीते शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर की मरमम्त के दौरान लाइनमैन हरिओम सिंह की मृत्यु और फिरोज के गंभीर रूप से झुलसने को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर खूब बवाल काटा
परिवार वाले शव लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर डटे रहे तब जाकर रात 12 बजे अधिशासी अधिकारी, एसडीओ जेई और एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वजनों ने माना तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ।
परिजनों का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के दौरान बिजली सप्लाई चालु कर दिया गया जिससे लाइनमैन की मृत्यु हो गई तो वहीं एक लाइनमैन फीरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक लाइनमैन की पत्नी आराधना सिंह की तहरीर पर अधिशासी अभियन्ता ,एसडीओ, जेई व एक अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।