बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शीशगढ़ के खैरटवा टोले पर रविवार की सुबह मणि पांडेय 26 वर्षीय एक व्यक्ती की कुंडी से दुपट्टा के फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गया । मृतक की मां सिन्धु देवी ने शव लटकता देख शोर मचाया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक ने तीन विवाह किया था पहला विवाह परतावल क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी मंजू से चार वर्ष पहले हुआ था । दूसरा विवाह दो वर्ष पहले कुशीनगर निवासी सुनीता से तथा तीसरा विवाह एक वर्ष पहले खड्डा कुशीनगर निवासी पुष्पा से हुआ था । जिसमे तीनों पत्नियां मृतक को छोड़ चुकी थी । मृतक पहली पत्नी को घर लाकर रखने के लिए प्रयास कर रहा था जिसके लिए शनिवार को अपने ससुराल परतावल के पिपरिया गांव गया हुआ था । ग्रामीणों के मुताबिक ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी । देर शाम घर लौटे व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments