हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पंचमुखी शिव मंदिर
मंदिर परिसर में अवांछनीय तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के साथ साथ चप्पे चप्पे पर महिला और पुरुष पुलिस के जवान तैनाती की गई है।
“योगेंद्र कुमार
कोतवाली प्रभारी ठूठीबारी”
ठूठीबारी/महराजगंज
पूर्वांचल में मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध ईटहिया के पंचमुखी शिव मंदिर पर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए शिवभक्तों का सैलाब सुबह भोर से उमड़ने लगा। देखते ही देखते मंदिर परिसर शिव भक्तों से भर गया। पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी मशक्कत से भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। वही शिव भजनों व महादेव के जयकारों से माहौल पूरे दिन भक्तिमय रहा।
भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ईटहिया के चर्चित पंचमुखी शिव मंदिर आस्था का बहुत बड़ा प्रमुख केंद्र है। दूसरे सोमवारी को सुबह करीब चार बजे से ही शिव भक्तों का रेला लगना शुरू हो गया है। ठूठीबारी, महराजगंज, सिसवा, गड़ौरा, निचलौल, बरगदवा, शिलतापुर, बहुआर व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महेशपुर, नवलपरासी, त्रिवेणी, बुटवल सहित बिहार प्रान्त से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्रद्धा उत्साह के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, मदार आदि का भोग लगाये। मंदिर परिसर में शिव भक्तों का आने का सिलसिला सुबह भोर करीब चार बजे से शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर परिसर में मत्था टेक कर भगवान शिव से जो भी मांगते हैं उनकी वह मन्नत अवश्य पूरा हो जाता है। जिसको लेकर हम सभी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे है। वही मंदिर और पुलिस प्रसाशन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है।
वही मेले में लोग घूमकर खूब आनंद लिया, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने व विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सामान खरीदने वाली महिलाएं और बच्चियों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा मनोरंजन क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, नाव सहित अन्य प्रकार के झूला देखे गए। जो कई अनोखे झूले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
इस दौरान निचलौल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, बरगदवा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, एसआई राजनारायण सिंह, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय, एएचटीयू प्रभारी जेपी सिंह यादव सहित पुलिस अन्य जवान मौजूद रहे।
*पुलिस का प्रत्येक गतिविधियों पर था नजर:*
शिवदर्शन व जलाभिषेक करने के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को दो पंक्ति बनाई गई। सुरक्षा के मद्देनजर तीसरी आंख सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा भी लगाया गया और एक प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया भी जा रहा है। इसके साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर महिला और पुरुष के पुलिस जवानों की हर एक गतिविधियो पर पैनी नजर रहा। वही शिव भक्तों के सभी वाहनों को मंदिर से एक किलोमीटर पहले रोकने के लिए लमुहा पुलिस पिकेट के समीप बैरिकेडिंग भी किया गया।