ग्राम सभा ठूठीबारी के सड़कहवा गांव का मामला
महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवां निवासी राजेंद्र यादव का लड़का द्वारिका यादव 29 जुलाई दिन सोमवार को शाम चार बजे से घर वालो से बिना बताए लापता हो गया है। जिससे घरवालों की चिंता बढ़ गई है। घर के लोग अपने सगे संबंधियों के वहां खोजबीन के बावजूद अभी तक उसके बारे में कोई अता पता नहीं चल रहा है। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घर के मुखिया राजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को घास काटकर वह घर आया और किसी काम से शाम चार बजे घर से निकल गया। देर रात तक द्वारिका घर वापस नहीं आया तो घर वालों को उसकी चिंता होने लगी। तब जाकर खोजबीन शुरू हुई। आज करीब तीन दिन हो गया है। अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। थक हराकर 30 जुलाई दिन मंगलवार को ठूठीबारी कोतवाली में तहरीर दिया गया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गुमशुदा की तलाश जारी है।