Unity Indias

महाराजगंज

घर से निकला युवक वापस नहीं लौटने से परिजन चिंतित

ग्राम सभा ठूठीबारी के सड़कहवा गांव का मामला

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवां निवासी राजेंद्र यादव का लड़का द्वारिका यादव 29 जुलाई दिन सोमवार को शाम चार बजे से घर वालो से बिना बताए लापता हो गया है। जिससे घरवालों की चिंता बढ़ गई है। घर के लोग अपने सगे संबंधियों के वहां खोजबीन के बावजूद अभी तक उसके बारे में कोई अता पता नहीं चल रहा है। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घर के मुखिया राजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को घास काटकर वह घर आया और किसी काम से शाम चार बजे घर से निकल गया। देर रात तक द्वारिका घर वापस नहीं आया तो घर वालों को उसकी चिंता होने लगी। तब जाकर खोजबीन शुरू हुई। आज करीब तीन दिन हो गया है। अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। थक हराकर 30 जुलाई दिन मंगलवार को ठूठीबारी कोतवाली में तहरीर दिया गया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। गुमशुदा की तलाश जारी है।

Related posts

नवागत थानाध्यक्ष नीरज राय ने संभाला ठूठीबारी कोतवाली का कमान

Abhishek Tripathi

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में 08 बच्चियों का किया अन्नप्राशन।

Abhishek Tripathi

प्रधान संगठन ने भुगतान के संबंध में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment