देवघट्टी गांव में विवाहित की मृत्यु का मामला
मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई दो दिन पहले मृत्यु
दामाद पर मारने पीटने का आरोप
पांच माह की गर्भवती थी विवाहित
सोमवार की शाम नेपाल की दर्जनों महिलाओं ने आरोपी पति के घर पहुंच किया था हंगामा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज होगा मुकदमा
मृतका मनीषा का फ़ाइल फ़ोटो व जुटी भीड़
महराजगंज:-बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवघट्टी के विवाहिता की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में मंगलवार को भी भारी संख्या में नेपाली ग्रामीण थाना परिसर में न्याय की मांग को लेकर डटे रहे । पिता ने परिवार के सास मनोरमा , ससुर राधेश्याम , जेठ सुनील , जेठानी रेशमी सहित पति सुग्रीव पर हत्या का आरोप लगा मंगलवार की दोपहर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । लेकिन मामले में अब तक कोई मुकदमा पंजीकृत नही हो सका है ।
मृतका के पिता नेपाल के रूपनदेही जिला के बरहदवा गांव निवासी विक्रम ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री मनीषा का विवाह देवघट्टी गांव निवासी सुग्रीव से पांच वर्ष पहले हुआ था । आरोप है कि दामाद उनकी लड़की को अक्सर मारता पिटता था । बीते शुक्रवार को भी मारपीट कर बेटी को घायल कर दिया था । तहरीर में आरोप है कि मेडिकल कालेज में जब स्वजन पहुंचे तो चिकित्सक ने गले पर गंभीर चोट होने की बात बताई ।
विवाहिता की मौत से आहत स्वजन दर्जनों की संख्या में नेपाली महिलाओं को लेकर आरोपी पति के घर को देवघट्टी गांव में सोमवार की रात घेर लिया तथा हंगामा करने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया ।
थानाध्यक्ष बरगदवा अमित कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता ने पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगा तहरीर दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मुकदमा दर्ज किया जाएगा जांच पड़ताल किया जा रहा है।