Unity Indias

महाराजगंज

पिता ने हत्या का आरोप लगा पांच के खिलाफ दिया तहरीर

देवघट्टी गांव में विवाहित की मृत्यु का मामला

मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई दो दिन पहले मृत्यु
दामाद पर मारने पीटने का आरोप

पांच माह की गर्भवती थी विवाहित

सोमवार की शाम नेपाल की दर्जनों महिलाओं ने आरोपी पति के घर पहुंच किया था हंगामा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज होगा मुकदमा

मृतका मनीषा का फ़ाइल फ़ोटो व जुटी भीड़

महराजगंज:-बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवघट्टी के विवाहिता की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में मंगलवार को भी भारी संख्या में नेपाली ग्रामीण थाना परिसर में न्याय की मांग को लेकर डटे रहे । पिता ने परिवार के सास मनोरमा , ससुर राधेश्याम , जेठ सुनील , जेठानी रेशमी सहित पति सुग्रीव पर हत्या का आरोप लगा मंगलवार की दोपहर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । लेकिन मामले में अब तक कोई मुकदमा पंजीकृत नही हो सका है ।
मृतका के पिता नेपाल के रूपनदेही जिला के बरहदवा गांव निवासी विक्रम ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री मनीषा का विवाह देवघट्टी गांव निवासी सुग्रीव से पांच वर्ष पहले हुआ था । आरोप है कि दामाद उनकी लड़की को अक्सर मारता पिटता था । बीते शुक्रवार को भी मारपीट कर बेटी को घायल कर दिया था । तहरीर में आरोप है कि मेडिकल कालेज में जब स्वजन पहुंचे तो चिकित्सक ने गले पर गंभीर चोट होने की बात बताई ।
विवाहिता की मौत से आहत स्वजन दर्जनों की संख्या में नेपाली महिलाओं को लेकर आरोपी पति के घर को देवघट्टी गांव में सोमवार की रात घेर लिया तथा हंगामा करने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया ।
थानाध्यक्ष बरगदवा अमित कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता ने पांच के खिलाफ हत्या का आरोप लगा तहरीर दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मुकदमा दर्ज किया जाएगा जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Related posts

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।

Abhishek Tripathi

राष्ट्रीय समाचार पत्र प्रांजल केसरी न्यूज का वार्षिक बैठक पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम में हुआ संपन्न

Abhishek Tripathi

नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेने जा रहे बाइक सवार की मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दुसरा घायल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment