Unity Indias

महाराजगंज

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- सन्त कबीर नगर के सहयोग से

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , नाथनगर, सन्त कबीर नगर के प्रांगण में आज

दिनांक 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 110 लोग को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने उनकी बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी और कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया कि वैसे तो कैंसर की बीमारी की कोई उम्र नहीं है लेकिन अगर मेडिकल साइंस की माने तो स्तन कैंसर 62 वर्ष की उम्र में, कोलोरेक्टल कैंसर 67 वर्ष की उम्र में, फेफड़े के कैंसर 71 वर्ष की उम्र में, प्रोस्टेट कैंसर 66 वर्ष की उम्र, गर्भाशय का कैंसर 50 वर्ष की उम्र में और अंडाशय कैंसर के 63 वर्ष की उम्र में होने की संभावना होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कैंसर के अंतिम चरण में पहुंचने के आठ लक्षण हैं : गैर-प्रतिक्रियाशील आंख की पुतली, मौखिक संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया की कमी, दृश्य संवेदनाओं के लिए प्रतिक्रिया में कमी, पलकें बंद करने में असमर्थता, चेहरे के आकार में बदलाव, गर्दन के आकार में बदलाव, गले से हल्की गुर्राहट जैसी ध्वनि और ऊपरी जठरांत्र। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है।
खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, नारद मुनि, सुनील मिश्र, अंकित पाण्डेय, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत ही उल्लेखनीय रहा।

Related posts

निकाय चुनाव निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत डीएम द्वारा किया गया बूथों का निरीक्षण

Abhishek Tripathi

शहर में आवारा पशुओं के हो रहे आतंक का हो समाधान- अनिल जायसवाल

Abhishek Tripathi

हौसला अफजाई सफलता की कुंजी है-मौलाना रमजान अमजदी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment