महराजगंज :- ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा गांव के पास शुक्रवार को पुलिस की मुखबिर की सूचना पर नेपाल राष्ट्र से तस्करी कर भारत लाई जा रही नेपाली शराब की खेप के साथ दो बाइक सवार युवको गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने इस मामले में बरामद नेपाली शराब की खेप को जब्त कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक डिगही गांव निवासी प्रधुम्न प्रजापति और गदईला गांव निवासी करन गुप्ता एक बाइक से नेपाली शराब की तस्करी कर भारत ला रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर बेलवा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से 180 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments