Unity Indias

महाराजगंज

180 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

महराजगंज :- ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा गांव के पास शुक्रवार को पुलिस की मुखबिर की सूचना पर नेपाल राष्ट्र से तस्करी कर भारत लाई जा रही नेपाली शराब की खेप के साथ दो बाइक सवार युवको गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने इस मामले में बरामद नेपाली शराब की खेप को जब्त कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक डिगही गांव निवासी प्रधुम्न प्रजापति और गदईला गांव निवासी करन गुप्ता एक बाइक से नेपाली शराब की तस्करी कर भारत ला रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर बेलवा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से 180 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related posts

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर में निकाली गई आकर्ष शोभायात्रा “सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र”

Abhishek Tripathi

ड्रीम 11 में 2 करोड़ जीत कर भी हाथ खाली,युवक ने की एक गलती और 2 करोड़ रुपए गवाए

Abhishek Tripathi

नेत्रदान से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं: रक्तदानी लक्ष्मी सिंह जी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment