Unity Indias

महाराजगंज

दुर्लभ प्रजाति के कछुआ और हिरण सींग के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज :-सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से तस्करी कर लाई जा रही हिरन की सिंग और दुर्लभ प्रजाति के छह कछुआ को बुधवार की रात करीब 10 बजे एसएसबी जवानों ने एक पिकअप से बरामद किया। जिसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील कुमार राव ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 10 बजे एसएसबी झुलनीपुर के जवानों ने तस्करी का कछुआ और हिरन सिंग बरामद करने की सूचना दी। जहां पहुंच कर बरामद कछुआ, सिंग, पिकअप और गिरफ्तार आरोपी को कब्जे में ले लिया गया। एसएसबी की सूचना के अनुसार नेपाल से एक पिकअप द्वारा 3 फ्लैप शेल कछुआ, 2 भूरा शरीर वाला कछुआ, एक इंडियन ब्लैक टर्टल तथा एक सांभर हिरण सींग लाकर भारत नेपाल के स्तंभ संख्या 501/6 से तीन किलो मीटर पहले अमड़ी के पास खड़ी थी। गस्त के दौरान एसएसबी जवानों की जांच में एक व्यक्ति तथा जीव बरामद हुए। जिसे कब्जे में लेकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपी रामनगीना सिंह निवासी ग्राम अमड़ी थाना निचलौल को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Related posts

बिशूनपुरा में प्रधान को दबंगों ने पीटा : पंचायत भवन अतिक्रमण का कर रहे थे विरोध

Abhishek Tripathi

निर्माण हो रहे पानी टंकी को रोकने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

इल्मी मुक़ाम की मुमताज़ शख्सियत थे रेहाने मिल्लत- मुफ़्ती अय्यूब खान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment