Unity Indias

लखनऊ

बीबीएयू को सौ फ़ीसदी हरा-भरा बनाने को 300 पौध रोपित किये गए

विधायक सुभाष त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से छात्रावास दिलाने का आश्वासन दिया

फोटो

लखनऊ। शनिवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के भौतिक एवं निर्णय विज्ञान संकाय ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण किया।मुख्य अतिथि के रूप में पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी शामिल हुए और पौधरोपण किया।उन्होने प्रदेश सरकार की ओर से एक पुरुष छात्रावास दिलाने का आश्वासन दिया।

बीबीएयू कुलपति प्रो. नील मणि प्रसाद वर्मा ने निर्देशन में बीते एक माह से लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि विवि प्रशासन लगातार विवि परिसर को हरा भरा रखने के लिए कार्य कर रहा है,परिसर 75फ़ीसदी हिस्सा हरा भरा है।पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने ने छात्रों के लिए एक पुरुष छात्रावास को प्रदेश सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया।विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ माँ के नाम को समर्पित करते हुये पौधरोपण किया।विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे जैसें जामुन, अमरुद, आम इत्यादि के लगभग 300 पौधों को रोपित किए गये।संकायाध्यक्ष प्रो.बी.सी. यादव ने कहा कि पौधे को रोपण करना ही नही बल्कि आत्मीयता के साथ उसका संरक्षण करना चाहिए।इससे विश्वविद्यालय में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने सहायता होगी।डॉ. अंजनी तिवारी, डॉ. सुनील, डॉ.राहुल,निशंक त्रिपाठी,अविनाश शुक्ला, गौरव,अनुराग समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Related posts

151 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर आ रहे बॉडी बिल्डर देवेन्द्र गुज्जर का श्रीजीसेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया सम्मान व सेवा

Abhishek Tripathi

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

वर्ल्ड एनजीओ-डे पर अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment