Unity Indias

महाराजगंज

नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेने जा रहे बाइक सवार की मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दुसरा घायल

महराजगंज:-निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की भोर में ग्राम सभा ओड़़वलिया निवासी ओमप्रकाश भारती व अशोक राजभर अपनी बाइक UP56ए9212से त्रिवेणी धाम जल लेने जा रहा था की नेपाल के पूर्वी नवलपरासी के त्रिवेणी गोपीगंज रोड अंतर्गत विनय त्रिवेणी 7साहूमारा स्थित अमचूर खैला पुल पर उसकी बाइक पुल में टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक घटना में गंभीररूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराये जहाँ डॉक्टर ने प्रकाश पुत्र भोला उम्र 40वर्ष ग्राम सभा ओढवलिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुसरा व्यक्ति अशोक राजभर उम्र 28वर्ष जो बाइक चला रहा था गंभीर रूप घायल हो गया।जिसका इलाज पश्चिमी नवलपरासी के पृथ्वीचंद
अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना पाकर बदहवास परिजन शव लेने नेपाल रवाना हो गए। मृतक युवक दो भाइयों से सबसे बड़ा था,घटना की सूचना मिलते ही पुरे ग्राम सभा कोहराम मच गया है । वहीं घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Related posts

आंगनबाड़ी निर्माण चढ़ रहा है दलालों की भेट

Abhishek Tripathi

लोकसभा की टिकट मिलने पर वीरेंद्र चौधरी को बधाई देने पहुंचे हजारों समर्थक

Abhishek Tripathi

पुरस्कार और मेडल जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है

Abhishek Tripathi

Leave a Comment