Unity Indias

महाराजगंज

तीसरे सोमवार को पंचमुखी शिव धाम इटहिया मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की जनसैलाब

क्राशर:-पडो़सी मुल्क नेपाल व बिहार राज्य सहित आस पास के श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचमुखी शिव धाम इटहिया मन्दिर मिनी बाबा धाम के नाम से सुप्रसिद्ध है। सावन मास के तृतीय सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे नियंत्रण करने के लिए तैनात पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं श्रद्धालुओं ने ईटहिया के पंचमुखी शिव मंदिर पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब रविवार रात से ही उमड़ने लगा। देखते ही देखते मंदिर परिसर शिव भक्तों से भर गया। भोर के 2:00 बजे मन्दिर के पुजारी द्वारा भोले बाबा को प्रथम जल अर्पितकर पुजा अर्चना करने के बाद से ही जल चढ़ाना प्रारंभ हो गया पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी मशक्कत से भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। वहीं ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार रविवार रात से ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौजूद रहे। शिव भजनों व महादेव के जयकारों से माहौल पूरे दिन भक्तिमय रहा। भारत नेपाल सीमा अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ईटहिया के चर्चित मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर पंचमुखी शिव मंदिर पर लोगों का आस्था का बहुत बड़ा प्रमुख केंद्र है।गोरखपुर ,परतावल,ठूठीबारी, महराजगंज, सिसवा, गड़ौरा, निचलौल, बरगदवा, शिलतापुर, बहुआर व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महेशपुर, नवलपरासी, त्रिवेणी, बुटवल सहित बिहार प्रान्त से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्रद्धा उत्साह के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, मदार आदि का भोग लगाये। नेपाल व बिहार से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर परिसर में मत्था टेक कर भगवान शिव से जो भी मांगते हैं उनकी वह मन्नत अवश्य पूरा हो जाता है। जिसको लेकर हम सभी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे है। वही मंदिर और पुलिस प्रसाशन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है।
वही मेले में लगे मनोरंजन के लिए ऊंचे-ऊंचे झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, नाव सहित अन्य प्रकार के झूला आदि का लोग खूब आनंद लिए, सौंदर्य प्रसाधन, मिठाई की दुकान,खिलौने व विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सामान खरीदने वाली महिलाएं और बच्चियों की भीड़ लगी रही। मेले में लगे कई अनोखे झूले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा।
इस दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, बरगदवा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,मेला प्रभारी एसआई राजनारायण सिंह, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय, एएचटीयू प्रभारी जेपी सिंह यादव सहित पुलिस अन्य जवान मौजूद रहे।

Related posts

कड़ी सुरक्षा के बीच समिति चुनाव संपन्न

Abhishek Tripathi

टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में आ रहा है सुधार-जयमंगल कनौजिया

Abhishek Tripathi

छड़ सीमेंट की दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ाया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment