Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

प्रधान संगठन ने भुगतान के संबंध में जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम दिया ज्ञापन

महराजगंज/ आज अगस्त ५ को जिला अधिकारी कार्यालय पर ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी के अध्यक्षता में जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया। श्री जोशी ने अपने ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया कि जनपद महराजगंज के समस्त विकास खंड के ग्राम पंचायतों द्वारा वर्ष २०२३_२४ व २०२४_२४ मनरेगा द्वारा पक्के कार्यों जैसे आंगन बाड़ी , पंचायत भवन, विद्यालय, आर सी सी नाली, पशु शेड, अमृत सरोवर, अन्नपूर्णा भवन आदि सरकार के निर्माण कार्यों को ग्राम प्रधान द्वारा फर्म से अपने क्रेडिट के आधार पर पूर्ण कराया गया है किंतु अभी तक ग्राम प्रधानों को उक्त पक्के कार्यों का तकरीबन ९० करोड़ रुपए जनपद महराजगंज का बकाया होने के कारण दुकानों, फर्मों, भट्ठों द्वारा की जा रही बकाया वसूली से ग्राम प्रधान काफी परेशान व विवश हैं,उक्त बाते प्रधान संघठन जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी ने कही। श्री जोशी ने इस बात का भी जिक्र किया कि किस नियम के आधार पर वाराणसी जनपद के ग्राम प्रधानों का भुगतान कर दिया गया है
उन्होंने कहा कि उक्त भेद भाव पूर्ण भुगतान के संदर्भ में समस्त ग्राम प्रधान काफी आक्रोषित हैं।ग्राम प्रधान संघठन ने यह निर्णय लिया है कि यदि अगले एक सप्ताह के अंदर मनरेगा के बकाया सामग्री अंश का भुगतान शासन द्वारा नही किया जाता है तो हम सभी जनपद के प्रधान गण , ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं बहिष्कार का कार्य करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
इस दौरान जिला संरक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे, चतुर्भुजा सिंह व अवधकिशोर,जिला महामंत्री आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

ग्रामीणों ने पीएम आवास में धांधली को लेकर डीएम को सौंपा था शिकायती पत्र

Abhishek Tripathi

कोतवाली पुलिस द्वारा ग्रामसभा में चौपाल लगा विवादों को सुलझाने का किया गया प्रयास

Abhishek Tripathi

गेंहू लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं

Abhishek Tripathi

Leave a Comment