Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

पति को वीडियो कॉलिंग कर अपने मासूम बेटे के सामने ही फंदे से झूल गई महिला, मौत

महिला को फंदे से झूलता देख परिजनों में मचा चीख पुकार

महराजगंज:निचलौल थाना क्षेत्र के रामचंद्रही गांव में शनिवार रात को एक महिला ने पति को वीडियो कॉलिंग फोन कर बात कर रही थी। इसी बीच वह दो साल के मासूम बेटे के सामने ही ओढ़नी का फंदा बनाकर टीनशेड में लगे बल्ली से झूल गई। इससे महिला की मासूम बेटे के सामने ही मौके पर मौत हो गई। मां की मौत के बाद मासूम काफी देर तक चीखता चिल्लता रहा। वही काफी देर तक मासूम की चीखने चिल्लाने के आवाज सुन जब परिजन अंदर से बंद कमरे की तस्वीर देखे तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि महिला मासूम बेटे को नीचे छोड़ फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कमरे की दरवाजा तोड़ बिलखते मासूम को बाहर निकाला। फिर पुलिस टीम तहसीलदार की मौजूदगी में महिला के शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गांव करदह निवासी रमेश की पुत्री मीरा (25) की शादी करीब चार वर्ष पहले निचलौल थाना क्षेत्र के गांव रामचंद्रही निवासी अर्जुन के बड़े बेटे मिट्ठू से किये थे। शादी के बाद मीरा पति के साथ ससुराल में रहने लगी ।इस बीच मीरा और मिट्ठू से एक बेटे ने जन्म लिया। मीरा के सास और ससुर की मानसिक स्थित ठीक न होने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर थी। ऐसे में मीरा के पति मिट्ठू मुंबई और देवर छोटू दिल्ली में रहकर रोजगार कर रहे है। हर रोज की तरह मीरा शनिवार रात को भी खाना खाकर मासूम बेटे के साथ टीनशेड के बने अपने कमरे में सोने चली गई। जहां पर रात करीब आठ बजे पति मिट्टू को वीडियो कॉलिंग फोन लगाकर बात करने लगी। इसी बीच किसी बात को लेकर वह नाराज हो गई। फिर मीरा वीडियो कॉलिंग चालू छोड़ ओढ़नी से फंदा लगाकर मासूम बेटे के सामने झूल कर आत्महत्या कर ली।
वही इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मामले में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

Related posts

20 शीशी नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार 

Abhishek Tripathi

धर्मौली गांव का मुख्य मार्ग पीच गड्ढों में तब्दील,राहगीर परेशान

Abhishek Tripathi

नेपाली कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment