क्राशर:- पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग
महराजगंज :-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सरहद से सटे गांव लक्ष्मीपुर खुर्द में मंगलवार को कुछ मनबढ़ किस्म के लोगो ने गोलबंद होकर एक युवक के घर में घुस लोहे सरिया से प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक के चीख पुकार मचाने पर मनबढ़ों ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख मनबढ़ो ने उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वही इस मामले में घायल युवक ने कोतवाली पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लक्ष्मीपुर खुर्द गांव निवासी देवेंद्र यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है, की वह मंगलवार सुबह करीब 7 बजे घर में बैठकर चाय पी रहा था। इसी बीच कन्हैया पुत्र रुप्पन, गोलू पुत्र मोहन, नंदू पुत्र कन्हैया, सुमिंत पुत्र मोहन गोलबंद होकर लोहे की धारदार हथियार और सरिया लेकर उनके पास आ पहुंचे। जहां पर वह लोग मामूली बात को लेकर बहस करने लगे। जिसका विरोध करने पर गोलबंद मनबढ़ों ने आक्रोशित होकर उनपर ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद मनबढ़ों ने उनकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास करने लगे। गनीमत रहा की चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर लोगो की भीड़ जुटते देख मनबढ़ लोग उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद से वह काफी डरा और सहमा हुआ है। वही घायल युवक की हालत गंभीर देख परिजन ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।
इस संबंध में कोतवाली ठूठीबारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया की मामले में पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है