Unity Indias

महाराजगंज

कलार्पण लखनऊ अवध प्रांत के नाट्य विधा संयोजक बने मनीष पाल

लखनऊ : संवाददाता

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में हुई प्रांतीय बैठक में अभिनेता मनीष पाल जोगिया ,जिला महाराजगंज निवासी को कलार्पण द्वारा लखनऊ अवध प्रांत का नाट्य विधा संयोजक नियुक्ति किया गया। इस बैठक में केन्द्रीय महामंत्री डॉ. धनंजय सिंह ने मनीष पाल को अवध प्रांत के नाट्य विधा संयोजक के रूप में घोषणा की।राष्ट्रीय नेतृत्व के आधार पर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी। इस कलार्पण के द्वारा लखनऊ अवध प्रांत सभी शहर व नगर और महानगर में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं, लेखन, चित्रकला, नाट्य कला, कथक कला, फिल्म और लघु फिल्म जैसी कलाओं को और बढ़ावा देने के लिए मनीष पाल ने संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर नारायण तिवारी ने बताया कि मनीष पाल सबसे कम उम्र मे इस संगठन का नेतृत्व करने जा रहे हैं यह समाज और प्रदेश के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी का विषय है।
मनीष पाल अभी तक 20 नाटकों 22 शो में अभिनय एक वेब सीरीज़,4 लघु फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

Related posts

मतगणना में नियुक्त एजेंटों को मिल रही धमकी 

Abhishek Tripathi

501 कन्याओं व महिलाओं ने सिर लिया कलश

Abhishek Tripathi

72 घंटे सील हुई सीमा भारत खुला ,शुरू हुआ आवागमन 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment