Unity Indias

महाराजगंज

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक सारस की मौत।

महराजगंज- निचलौल सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन क्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया में शुक्रवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक सारस पक्षी की मौत हो गई। विभागीय टीम द्वारा सारस का पंचनामा भरकर रेंज परिसर में दफन कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टिकुलहिया सिवान में शुक्रवार की सुबह एक व्यस्क सारस पक्षी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) की टीम ने मृत सारस पक्षी को कब्जे में लेकर निचलौल रेंज को सौप दिया। बताया जा रहा है कि बीते छः अगस्त को भी एक सारस पक्षी की मौत हुई थी।
रेंजर निचलौल सुनील कुमार राव ने बताया कि हाई टेंशन विद्युत की चपेट मे आकर अक्सर सारस पक्षीयो का मौत हो जाती है। आज सारस पक्षी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।उसके बाद रेंज परिसर में दफन कर दिया गया है।

Related posts

लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में शिविर लगा 150 का निःशुल्क इलाज 

Abhishek Tripathi

संदिग्ध युवक के कब्जे से नेपाली करेंसी बरामद

बाढ़ राहत चौपाल लगाकर गावों को किया जागरूक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment