Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक सारस की मौत।

महराजगंज- निचलौल सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन क्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया में शुक्रवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक सारस पक्षी की मौत हो गई। विभागीय टीम द्वारा सारस का पंचनामा भरकर रेंज परिसर में दफन कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टिकुलहिया सिवान में शुक्रवार की सुबह एक व्यस्क सारस पक्षी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) की टीम ने मृत सारस पक्षी को कब्जे में लेकर निचलौल रेंज को सौप दिया। बताया जा रहा है कि बीते छः अगस्त को भी एक सारस पक्षी की मौत हुई थी।
रेंजर निचलौल सुनील कुमार राव ने बताया कि हाई टेंशन विद्युत की चपेट मे आकर अक्सर सारस पक्षीयो का मौत हो जाती है। आज सारस पक्षी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।उसके बाद रेंज परिसर में दफन कर दिया गया है।

Related posts

आधी रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ : वारसी

Abhishek Tripathi

वित्तीय साक्षरत सप्ताह के दौरान ग्राम सवरेजी ब्लाक सदर में आयोजन

Abhishek Tripathi

भारतीय किसान यूनियन जन समस्याओं को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment