कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया ढाला के समीप की घटना
महराजगंज – सावन मास के महीने में कोतवाली क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया से कुछ श्रद्धालु टेम्पो में सवार होकर दर्शन कर वापस घर नौतनवा लौट रहे थे कि भरवलिया ढाला के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार युवक अचानक साइड लेने के चक्कर में बाइक का ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक के पीछे चल रहे टेम्पु चालक के लिए मुसीबत बन गई और वह रोड के किनारे पलट गया। जिससे टेंपो सवार हिमांशू पुत्र अमीर प्रताप सुन्दर नगर नौतनवा
गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको एंबुलेंस से सीएससी निचलौल भेजा गया। वहीं टेंपो में बैठी एक महिला अमरावती देवी पत्नी संतोष मद्धेशिया निवासी बृजमन गंज को मामुली चोट लगी थी जिसका ठूठीबारी में इलाज कराकर परिजनों के साथ वापस घर नौतनवा भेज दिया गया।