Unity Indias

महाराजगंज

विवाहिता के मौत के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

महराजगंज :-निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम रामचंद्रही में एक सप्ताह पहले विवाहिता मीरा की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मृतका मीरा की मां भगवंती देवी निवासिनी करदह टोला खरहरिया थाना ठूठीबारी ने निचलौल पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी बेटी मीरा की शादी चार वर्ष पहले मिट्ठू पुत्र अर्जुन निवासी रामचन्द्रही के साथ हुई थी। कुछ दिनों के बाद लड़की को उसका पति, देवर, ससुर और सास दहेज की बात को लेकर अक्सर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट करते थे। जानकारी होने पर परिवार के लोग समझा बुझाकर मामला शांत करने की कोशिश करते थे। इनका कहना है कि बीते तीन अगस्त की शाम को उसकी बेटी ने फोन करके मायके में सूचित किया कि मुझे बचा लो, मेरी जान को खतरा है। पति गंदी गाली देते हुए धमकाते हुए कह रहे हैं कि आज तुमको जान से मार दिया जाएगा। मृतका की मां का आरोप है कि उसी समय बेटी की ननद और उसकी ननद का पति उसके घर आ गए। उसके बाद सभी लोगों ने एकराय होकर मीरा को फंदे से लटका कर जान से मार डाला। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति मिट्ठू, ससुर अर्जुन और सास जड़ावती समेत पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 80(2) 85, 115(2), 352, 351(2 ) और 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत के मामले में उसकी मां की तहरीर पर उसके पति, सास और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
———–

Related posts

शब ए बरात की रात रुद्रापुर के मुस्लिम समुदाय में की गयी ईबादत

Abhishek Tripathi

शितलापुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार द्वारा गांव तथा सरहदी क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

Abhishek Tripathi

दुकान में लगी आग,लाखो का समान जलकर हुआ खाक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment