जिला- महराजगंज
निचलौल थाना के अंतर्गत ग्रामसभा पिपरपाती पुल पर संकल्प जन सेवा संस्था के द्वारा कांवरियों को कराया गया जलपान।
संकल्प जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में इतवार के दिन- दिनांक 11/ 10 /2024 को नवयुवकों के सहयोग से ग्राम पंचायत बढ़या मुस्तकिल के पिपरपाती पुल पर कांवरिया बंधुओं का जलपान कार्यक्रम का किया गया ।आयोजन इस कार्यक्रम में बढ़या मुस्तकिल के रोजगार सेवक आबिद अली के द्वारा सहयोग कर नवयुवकों का हौसला बढ़ाया गया। तथा कांवरियों को अपने हाथों से जलपान कराकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। शशि प्रताप शाही, शंभू प्रसाद, राजेश सिंह ,अशोक शर्मा, पन्नेलाल यादव, शाहरुख खान, पंचायत सहायक जमशेद अली, राकेश गौंड , संकल्प जन सेवा संस्थान के प्रबंधक शाहफैसल हुसैन व आदि लोगों के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया गया और कांवरिया व गांव के लोगो द्वारा कार्यक्रम का सराहना किया गया।
प्रेषक- शाहफैसल हुसैन