Unity Indias

महाराजगंज

लाखो के लागत से बनी इंटरलॉकिंग एक माह के अंदर गई टूट ।

महराजगंज:-निचलौल नगर के कृष्णा नगर वार्ड गायत्री मंदिर से बगल से होकर गुजरने वाली लाखो के लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क एक माह भी नही चली टूट कर धस गई है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।स्थानीय लोगो का आरोप है की ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नही किया गया हैं,सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की गई है,जिसका परिणाम यह है कि सड़क एक माह में ही टूट कर बिखर गई हैं।ग्रामीणों ने पूर्व में हुए निर्माण का हवाला देते हुए बताया कि पहले वाली सड़क बने बीस वर्ष हो गए लेकिन जस का तस हैं,और नई सड़क से काफी मजबूत है ,उसके इंटरलॉकिंग में मोटे इट का प्रयोग हुआ है,लेकिन नई सड़क का निर्माण भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है,नाली के निर्माण में केवल खानापूर्ति हुई है,नाली के ऊपर बना स्लैब अभी से टूटना सुरु हो गया है। ग्रामीणों ने इंटरलॉकिंग एवं नाली के निर्माण के जांच की मांग की है।इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर

Abhishek Tripathi

शितलापुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार द्वारा गांव तथा सरहदी क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

Abhishek Tripathi

भारत से नेपाल ट्रैक्टर ट्राली द्वारा भेजी जा रही 50 बॉक्स मछली बरामद 

Leave a Comment