Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

शिव धाम इटहिया में शिव जागरण का आयोजन।

भक्ति भजनों पर रातभर झूमते रहे श्रोता

महराजगंज :- पंचमुखी शिव धाम ईटाहिया मंदिर पर भजन का हुआ आयोजन।शिव मन्दिर पर भजन गायक संजय पाण्डेय के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक।
ईटहिया मन्दिर परिसर में रविवार की रात को विशाल शिव जागरण का आयोजन किया गया था जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक संजय पाण्डेय के भक्तिमय परिवार ने अपनी हजारी लगाई।
जागरण का शुभारम्भ पूर्व हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नृपेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भगवान भोलेनाथ के आरती पूजन के बाद श्री गणेश वंदना के साथ लोकप्रिय भजन गायक संजय पाण्डेय ने अपनें सूर साधना के साथ जागरण की शुरुआत की। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक संजय पाण्डेय ने शिव भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत भजन कुमार धीरज ने सारे दुनिया से बेगाने हैं, हम भोले बाबा के दीवाने हैं, शिव भजन गाया तो पुरा पांडाल हर हर महादेव के जयकारों से गुंजने लगा। इसके बाद भोजपुरी गायक मल्लू जी ने अपने भजनों से सभी को मुग्ध कर दिया। भजनों को सुन उत्साह में महिलाएं थिरकने लगी। कार्यक्रम में जागरण का समापन शिव महिमा गाकर किया गया। वहीं कार्यक्रम के बीच बीच में श्रीराम दरबार, हनुमान जी, मां भद्र काली के विकराल स्वरुप के साथ महादेव की भव्य झांकी ने लोगों को मुग्ध कर दिया। रात्रि नौ बजे से शुरू हुआ जागरण रात दो बजे तक चलता रहा। जिसके बाद मंदिर में आरती कर भोलेनाथ का दर्शन और जलाभिषेक शुरू हुआ।इस दौरान मंदिर के सेवादार मुन्ना गिरी, कानूनगो अवधेश सिंह, मनीष पटेल, लेखपाल अजय कसौधन, अवनेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामबिहारी सहानी, कपिलदेव कुशवाहा, व्यास कुशवाहा, कश्यप पांडेय, दिलीप पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

शीतलापुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से गांजा बरामद कर भेजा जेल।

Abhishek Tripathi

पति को वीडियो कॉलिंग कर अपने मासूम बेटे के सामने ही फंदे से झूल गई महिला, मौत

Abhishek Tripathi

महराजगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ट की बैठक संपन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment