Unity Indias

महाराजगंज

शासकीय टी सी एल महाविद्यालय जांजगीर में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न

शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जांजगीर शाखा के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य आर के पांडे के संरक्षकता एवं मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब के प्रभारी अधिकारी डॉ अभय सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभागार में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।जिसमें डॉक्टर रामेश्वर पंकज (चिकित्सा अधिकारी )सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा एवं डॉक्टर लोकराज लहरे (आयुष चिकित्सा अधिकारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.अभय सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा सहायता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।तत्पश्चात डॉ रामेश्वर पंकज मास्टर ट्रेनर ने प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के बारे में सूक्ष्म जानकारी प्रदान करते हुए सड़क दुर्घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वह व्यक्ति जो सड़क किनारे घायल ,बेहोश अवस्था में अकेले पड़ा हो उस व्यक्ति की सहायता कैसे की जा सकती है ।घायल व्यक्ति से क्या-क्या पूछताछ करना है वह व्यक्ति घायल है या बेहोश है उसकी पहचान कैसे करना है उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है कि नही ,उसकी धड़कन चल रहा है कि नहीं ,उसकी पहचान कैसे करना है पहचान हो जाने पर घायल व्यक्ति को तुरंत मदद के लिए किसी व्यक्ति को बुलाना आवाज लगाना। इमरजेंसी सेवा जैसे 108,104 ,112 को या हाईवे एंबुलेंस को तत्काल फोन कर घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर उस घायल व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है ।साथ ही साथ अगर 1बिजली का झटका लगने पर 2 सर्पदंश होने पर 3 बाढ़ या नदी में किसी के डूब जाने पर 4 आग लग जाने पर 5 विस्फोट हो जाने पर 6 गंभीर महामारी जैसी स्थिति आ जाने पर उस समय घायल /चोटिला व्यक्�

Related posts

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने लावारिश हालत में सरसो किया बरामद

Abhishek Tripathi

कस्टम और एस एसवी की संयुक्त छापेमारी में 11टन विदेशी मक्का बरामद

Abhishek Tripathi

भारत नेपाल सीमा से सटे कस्बे के एक दुकान में छापेमारी के दौरान नशीली दवा समेत 6 लाख कैश बरामद।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment