Unity Indias

महाराजगंज

लखनऊ की विषेश टीम ने दो जन सेवा केंद्र पर मारा छापा,अवैध तरीके से चला रहे थे आधार सेंटर

महाराजगंज:
लखनऊ पुलिस की एक विशेष टीम ने नजदीकी थाने के सहयोग से सोमवार को आधार सुधार केंद्र के अलग अलग दो सेंटरों पनियरा थाना अंतर्गत चौरी,पुरंदरपुर थाना अंतर्गत मोहनापुर स्थित सेंटर पर छापा मारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौरी सेंटर संचालक विवेक मौर्या निवासी जंगल बढ़हरा,विशाल मौर्या निवासी कुआचाप थाना पनियरा वही पुरंदरपुर थाना अंतर्गत मोहनापुर स्थित आधार सेंटर पर संजय कुमार वर्मा के साथ अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार दोनो सेंटर पर उत्तराखंड स्थित सेंटर के आईडी पर फर्जी तरीके से संचालन किया जा रहा था और इस सेंटर संचालक का अंगूठे और आखों के क्लोन बना कर अलग अलग जगह पर संचालन किया जा रहा था ।जिसमे अन्य राज्यो के व्यक्ति सहित नेपाली नागरिकों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार बनाया जा रहा था जिसके एवज में उनसे 5000 से 10000 रुपए चार्ज किए जा रहे थे साथ ही बायोमेट्रिक व किसी अन्य सुधार जैसे नाम,जन्मतिथि इत्यादि के लिए 5 सौ से 1000 रुपए चार्ज किए जा रहे थे। जिसकी सूचना लखनऊ की विषेश टीम को मिल रही थी जिसके आधार पर टीम लगातार इनकी तलाश कर रही थी और आज सफलता उनके हाथ लगी । सीएससी के जिला प्रबंधक संजय मौर्या से जानकारी मांगने पर इन्होंने बताया की लखनऊ की टीम ने छापेमारी की है इन दोनो केंद्रों पर अवैध तरीके से आधार का संचालन किया जा रहा था।

Related posts

घर की छत की कुंडी से लटका मिला व्यक्ति का शव

Abhishek Tripathi

एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार जेल

Abhishek Tripathi

बार एसोसिएशन के नेतृत्व में डीजीपी व मुख्य सचिव के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment