महराजगंज :- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बढ़या मुस्तकील के पिपरपाती पुल पर संकल्प जन सेवा संस्था के द्वारा कावड़ यात्रियों को कराया गया जलपान, संकल्प जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत बढ़या मुस्तकील के पिपरपाती पुल पर कावड़ यात्रियों को जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बढ़या मुस्तकीम के रोजगार सेवक आबिद अली के द्वारा सहयोग कर नव युवकों का हौसला बढ़ाया। तथा श्रद्धालुओं को अपने हाथों से जलपान कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। तथा हिंदू मुस्लिम एकता की सौहार्द देखने को मिला। इस दौरान शशि प्रताप शाही, शंभू प्रसाद, राजेश सिंह, अशोक शर्मा, पन्नालाल यादव, शाहरुख खान, पंचायत सहायक जमशेद अली, राकेश गौड़, शाह फैशल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments