महराजगंज/ उत्तर प्रदेश
लाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज के मीटिंग हॉल में नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष डॉक्टर पुष्प लता मंगल ने स्वच्छता अभियान के अंर्तगत छात्राओं के बीच में वाद विवाद प्रतियोगिता , रंगोली, राखी,पेंटिंग, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा , व अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता मंगल ने प्रमाण पत्र व टोपी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रितिका पटेल, द्वितीय स्थान मधु पांडे, नैंसी मददेसिया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अनु यादव व निशा गुप्ता को सम्मानित किया गया
बाद विवाद प्रतियोगिता में शिवनारायण को प्रथम स्थान जबकि रितिका पटेल द्वितीय स्थान,रितेश और सत्य प्रकाश द्विवेदी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
पेंटिंग प्रतियोगिता प्रियांशु पटेल,और ऋतिक पटेल को प्रथम स्थान , मानसी और साक्षी वर्मा को द्वितीय स्थान,अनु यादव और रंजना सैनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
रंगोली प्रतियोगिता में ऋतिक पटेल और रंजन द्विवेदी कोन संयुक्त रूप से प्रथम स्थान , साक्षी वर्मा और दीप माला को संयुक्त रूप से द्वितीय, सलोनी नेहा और अनु को संयुक्त रूप से तृतीय तथा मधु पांडे नैंसी और निशा गुप्ता को संयुक्त रूप से चतुर्थ पुरस्कार दिया गया
पुरस्कार वितरण के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर पुष्प लता मंगल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं को न सिर्फ मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके अंदर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की मनोवृत्ति पनपती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं नगर पालिका परिषद महराजगंज हर वर्ष संपन्न करा�
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments