Unity Indias

महाराजगंज

तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा साड़ी व मोबाइल कभर बरामद

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त की कार्यवाही में मिली सफलता

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी गांव के समीप पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही भारी मात्रा में साड़ी व तीन बोरे में भरा मोबाइल कभर बरामद किया है। बरामद सामान को कार्यवाही के लिए ठूूूूठीबारी कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने बताया की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को बार्डर पर चौकसी मद्देनजर एसएसबी वपुलिस के संयुक्त टीम के गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ व्यक्ति सर पर बोरे में रखकर नोमैंस लैंड के तरफ तेजी के साथ जा रहे हैं जिस पर उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश, कांस्टेबल निलेश पांडेय कांस्टेबल अवधेश व एसएसबी टीम के साथ राजाबारी गांव पहुंच घेराबंदी कर दी। जिस पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर सामान फेंककर नेपाल के तरफ भाग निकले। जिसमे 88 पीस साड़ी के साथ तीन बोरे से 1500 पीस मोबाइल कभर बरामद हुआ।

Related posts

रामनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन

Abhishek Tripathi

27 वी तरावीह व 26 वी रोज़े को हाफिज अब्दुस्लाम निज़ामी ने किया कुरान ए पाक मुक़म्मल।

Abhishek Tripathi

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों में बांटा गया मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment