Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

महाराष्ट्र विधान परिषद में सरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाएं – असलम कुरैशी

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना जिला कमेटी का हुआ विस्तार।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को महाराष्ट्र में मज़बूत बनाएंगे-आयेशा खान मुलानी

जालना, महाराष्ट्र।

जालना स्थित शासकीय विश्रामगृह में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना जिला कमेटी की बैठक संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान पत्रकारों की समस्या, विभिन्न स्तरों पर संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रम पर मंथन किया गया। बैठक में मौजूद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद में सरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाएं। शिक्षक विधायक की तरह पत्रकारों की समस्याएं सुलझाने के लिए पत्रकारों का भी विधायक होना चाहिए। पत्रकारिता एवं पत्रकारों की स्थिति आज चिंतनीय है। यह लोकतंत्र में मजबूत भागीदारी के लिए जानी जाती है। इसकी साख बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा, महाराष्ट्र की नवनियुक्त प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयेशा खान मुलानी ने कहा की इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को महाराष्ट्र में मजबूत बनाकर पत्रकारों की समस्याएं सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर आयेशा खान मुलानी (कार्यकारी संपादक आजचा चित्रलेखा) महाराष्ट्र वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बालाजी अडियाल (संपादक आजचा चित्रलेखा) प्रदेश सहसचिव पद पर नियुक्ती की गई।
बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जालना ज़िला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें आमेर खान (संपादक ज़लज़ला टाईम्स) जिला अध्यक्ष, नरेश अण्णा श्रीपत (न्यूज़ इंडिया वन) जिला महासचिव, जावेद खान (दैनिक लोकतांत्रिक जंग) जिला उपाध्यक्ष, सय्यद महेबुब (दैनिक किंगमेकर टाईम्स) जिला सचिव, शेख सलीम (जालना सिटीझन) जिला उपाध्यक्ष एवं सुनील भारती (दैनिक प्रबंध भूमि) मिडिया प्रभारी, जावेद तांबोली (महाराष्ट्र न्यूज) तथा बासिद बेग (ग्लोबल न्यूज) को जिला काउन्सिल सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।

Related posts

त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क, फ्लैग मार्च निकाल सुरक्षा का कराया एहसास

Abhishek Tripathi

सीमावर्ती क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा पर्व 

Abhishek Tripathi

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर पहुचे सिक्रेटी व ग्राम प्रधान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment