Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

खूंखार कुत्ते ने ग्रामीणों को बनाया शिकार,14 व्यक्तियों को किया घायल

महाराजगंज:
थाना कोतवाली अंतर्गत गौनारिया बाबू में एक कुत्ते का खौफ इस कदर हुआ की ग्रामीण अपने घरों को बंद कर दुबक गए अपने बच्चो को घर में रहने की नसीहत दे दिया और महिलाए भी घर से बाहर नहीं निकल रही आपको बता दे गांव में एक खूंखार कुत्ते ने खबर लिखे जाने तक चौदह व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया जिसका खौफ ग्रामीणों में देखने को मिला एक तरफ स्वतंत्रता दिवस का जश्न का माहौल था तो वही दूसरी तरफ गांव में डर का माहौल बन गया । कुत्ते ने जिसे जहां भी पाया अपना शिकार बना डाला एक बकरी को अपना शिकार बनाया तो लोग सतर्क हो गए लेकिन एक एक करके बच्चो समेत ग्यारह व्यक्तियों को उसने अपना शिकार बना डाला।
जिसको काटा उनमें अंब्रिश,राजेंद्र पांडेय,कृष्णमुरारी,प्रेम,निशा ,कमलेश,
लक्की ,एक रिश्तेदार समेत 14 व्यक्ति कुत्ते के शिकार हो गए । जैसे ग्रामीणों में इसकी भनक हुई तो डंडा लेकर दौड़ाने लगे लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी और कुत्ता इतना शिकारी निकला की खेतो में जाकर छुप गया। फिलहाल सभी शिकार हुए व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंच अपना इलाज करा रहे है।

Related posts

10 नग साखू 13 नग सागौन व लकड़ी चिरान के साथ एक 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रामनगर में हुआं सम्पन्न

Abhishek Tripathi

एसएसबी ने पकड़ा तीन ट्रैक्टर ट्राली पर लदा स्क्रैप

Abhishek Tripathi

Leave a Comment