महाराजगंज:
पूरा देश आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत में हर्षोल्लास का माहौल है। हर तरफ देश भक्ति के गीत सुनाई दे रहे हैं। महाराजगंज के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने भी आजादी के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले जवानों को याद किया है। बैकुंठपुर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में भी टीचर और बच्चो ने आजादी के रंग में रंग कर 78वीं वर्षगांठ मनाया। स्कूल प्रधानाध्यापिका दीपा शर्मा ,स्कूल प्रबंधक घनश्याम शर्मा मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन पुष्पलता मंगल ने ध्वजारोहण किया , इस दौरान टीचर और बच्चे भी उपस्थित रहे। झंडा वंदन के बाद बच्चों ने राष्ट्रगान किया उसके बाद बच्चो ने *मेरे देश की धरती*, *आई लव माई इंडिया*, *पैरो में बंधन है* जैसे गीतों पर छोटे छोटे बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी इस मौके पर अध्यापक प्रतिभा पांडे शीतल पाठक अंजू त्रिपाठी शुभम प्रजापति टाइफा सीमा तिवारी शेषनाथ प्रसाद मोहम्मद आसिफ दीपक शर्मा व मनमोहक प्रस्तुति देने वाली छात्र में एकता गुप्ता स्नेहा पांडे अन्य वर्मा प्रज्ञा तिवारी मीनाक्षी पटेल भूमिका पटेल सानिया गौतम प्रदीप शर्मा संस्कृति तिवारी मान्यता गुप्ता जय चौबे श्रेया आदि छात्र मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments