Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

बहनों ने जवानों की कलाई पर राखी बांध लिया आशीर्वाद

महराजगंज:-ठूठीबारी इंडो नेपाल बॉर्डर पर दिन-रात सीमा की रखवाली कर रहे कोतवाली पुलिस के सभी स्टाफ को ठूठीबारी कोतवाली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें ॐ शान्ति की बहनों व मानव सेवा संस्थान की काउंसलर नीलम मिश्र, सपना वर्मा, वंदना वर्मा, जैनब खातून द्वारा कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर सुरक्षा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी महेन्द्र यादव, एसआई दिव्य प्रकाश, एसआई अनुराग पाण्डेय, एसआई दिनेश सिंह यादव, हेड का. धर्मेद्र सिंह सहित सभी बहनों ने मुंह मीठा करवाया।


इस मौके पर बहनों द्वारा देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात एसएसबी के जवानों को भी उनकी सुनी कलाइयों पर रक्षासूत्र सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया साथ ही सुरक्षा का वरदान मांगा। इस अवसर पर कंपनी कमांडर आलोक देवनाथ, इंस्पेक्टर शिवपूजन ने आई हुई सभी बहनों को आशीर्वाद देते हुए कहा उनके आने से हमारे जवानों को बहनों की कमी नहीं खलती है। उन्हें यहीं पर बहन का प्यार वह रक्षाबंधन मिल जाता है। धन्य है भारत वर्ष जहां पर ऐसे रीति रिवाज बड़े ही गर्व के साथ मनाए जाते है। हम कैंपस में आए हुए सभी बहनों का सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा की पूरी गारंटी लेते है।

Related posts

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश संग निकली भव्य शोभायात्रा

Abhishek Tripathi

हर बालिग मर्द औरत को रोजा रखना फर्ज है-मुन्ना अंसारी

Abhishek Tripathi

ए एल एस एम्बुलेंस ने बचाई मासूम की जान

Leave a Comment