महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका स्थित पांचवाले गांव में एक धार्मिक आयोजन में रामगिरी महराज नामक व्यक्ति द्वारा हजरत मोहम्मद की शान में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी।जिसके वजह से मुस्लिमों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गई है। देश सहित विश्व के मुस्लिमों में गहरा आक्रोश व्याप्त है लगातार उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठ रही है,लेकिन महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गाया जबकि महाराष्ट्र के दो जनपदों में प्राथमिकी दर्ज है तंजीमुल मकातिब के अध्यक्ष वसीम अख्तर अजीजी ने बताया कि रामगिरि महराज का गिरफ्तारी ना होने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है और जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है,ऐसे में भारत में शरारती तत्व जोकि भारत की शांति के दुश्मन हैं जिसमे से यह व्यक्ति भी एक है जो सामाजिक सौहार्द को तोड़ना चाहता है और भारत के विकास में रोड़ा डालना चाहता है जो सक्रिय और अप्रिय घटना घटित करने के प्रयास में है । इन भारत विरोधी शक्तियों को परास्त करने के लिए,एवं किसी धर्म विशेष के विरूद्ध ऐसी टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जरूरी ही
श्री अजीजी ने यह गृह मंत्री से मांग किया की जल्द से जल्द रामगिरी महराज को गिरफ्तार की जाए
इस दौरान मौलाना मोहम्मद रमजान ,मौलाना जलालुद्दीन,मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन सहित दर्जनों मुस्लिम धर्मगुर मौजूद थे
Related posts
- Comments
- Facebook comments