गोरखपुर,
बासगांव क्षेत्र पिड़िया मन्दिर माल्हनपार में प्रजापति समाज के द्वारा प्रजापति समाज के मेधावी और होनहार छात्र छात्राओं के लिए किया गया प्रतीभा सम्मान समारोह का आयोजन।
वर्षो साल पुराने पारंपरिक और प्रजापति समाज का धार्मिक, और ऐतिहासिक पिड़िया मंदिर माल्हनपार में एक विशाल प्रतीभा सम्मान समारोह और भंडारे का आयोजन प्रजापति समाज के उत्थान के लिए किया गया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास 2024 के मेघावी छात्र – छात्रों का जिनका हाईस्कूल में 75% और इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त था। ऐसे बच्चो को इस सम्मान समरोह में मेडल, बैग, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में लगभग 51 बच्चो ने भाग लिया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य भिखारी प्रजापति रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले श्री गणेश,भगवान शिव, हनुमान, और मंदिर के महंत श्री सुखराम दास जी के समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामसरन प्रजापति ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र के साथ फूल मालाओं से अतिथि का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री हुकुमचंद प्रजापति ने बेच लगा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार प्रजापति का मंदिर कमेटी के उपमहामंत्री डा. उपेंद्र कुमार प्रजापति ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वही वर्तमान मन्दिर महंत श्री श्री 108 श्री महंत श्री राम अवतार दास का मंदिर कमेटी सदस्यों और मुख्य अतिथि के द्वारा अंगवस्त्र और फूल मालाओं से महंत जी का अभिवादन और स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान बच्चियों के द्वारा अतिथि स्वागत गीत और शिक्षक राम प्रकाश प्रजापति के द्वारा सरस्वती वंदना गीत किया गया। तद उपरांत मुख्य कार्यक्रम प्रतीभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति के द्वारा बच्चो को मेडल, बैग और प्रशस्ति पत्र देकर किया। सम्मान पा कर मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि छात्रों को सम्मनित कर कहा ऐसे प्रतीभा सम्मान समारोह से प्रतीभा साली बच्चो का हौसला बुलंद होगा जिसे आगे चलकर समाज और देश का मान सम्मान और विकास बढ़ेगा । इस सम्मान समारोह में सामिल सभी बच्चो को हार्दिक शुभकामनाएं है निरंतर वह अपने कार्यपथ पर आगे बढ़ते रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रहे अनिल कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का अभिनंदन करते हुए कहा मुझे गर्व है की आज प्रजापति समाज में भी होनहार बच्चो की कमी नहीं रही। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामसरन प्रजापति ने कार्यक्रम में आय सभी लोगों का आभार व्यक्त प्रकट करते हुए कहा हर वर्ष की भाती इस साल भी रक्षा बंधन के दिन यह कार्यक्रम रखा गया हला इतना वयस्थत होने के बाद भी लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम को और मजबूती मिली। वही इस कार्यक्रम के मंच संचालक इंजिनियर वी के प्रजापति ने प्रजापति ठाकुर मंदिर के ऐतिहासिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुऐ बताया कि यह मंदिर सैकड़ो वर्षो पुराना है और इसमें साई बाबा का चमत्कार और शक्ति विद्यमान है जो लोग इस मंदिर पर पूर्ण विश्वास करके कोई मन्नत मानते हैं तो जरुर उनका मन्नत पूर्ण होता है। वही इस समरोह में सह मंच संचालक और मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष राम प्रकाश प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, संगठन महामंत्री, श्रवण प्रजापति, विधिक सलाहकार अधिवक्ता अविनाश प्रताप प्रजापति, भागीदार पार्टी के पूर्व सांसद पद प्रत्याशी अधिवक्ता शिव शंकर प्रजापति, जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार प्रजापति, डॉ राममिलन प्रजापति, वकील, निलेश, विकेश, दीनदयाल, गंगा दयाल आदि मंदिर के सदस्य और पंकज, सन्नी, शिवम काजल, परी, दिनेश, अनुष्का, अंकिता अंचल, आदि मेधावी छात्र इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।