नौतनवा महाराजगंज:
पिछले दो दिन पहले महाराजगंज जनपद एसीबी ने कार्यवाही करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया बावजूद इसके कुछ कर्मचारियों में थोड़ा भी डर नहीं है और आज फिर नौतनवा तहसील में हड़कंप मच गया जब तहसील गेट के बगल में स्थित चाय की दुकान से हल्का लेखपाल अनिल कुमार को एंटीकरप्शन की टीम ने दस हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राम आशीष के जमीन की पैमाइश कर सरकारी जमीन में मकान बना होने पर गिराने के लिए बताया गया था ।अपने मकान को बचाने के लिए राम आशीष तहसील का चक्कर लगाने लगा और मकान को बचाने की बदले हल्का लेखपाल द्वारा दस हजार की घूस की मांग की गई जिसकी जानकारी उसने एंटीकरप्शन की टीम को दी योजना के अनुसार शुक्रवार को एंटीकरप्शन की टीम नौतनवा तहसील में पहुंची तहसील गेट के बगल में स्थित एक चाय की दुकान पर लेखपाल को पैसा लेते समय एंटीकरप्शन की टीम ने हल्का लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जिसको लेकर तहसील में हड़कंप मच गया।
लेखपाल अनिल कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर खुर्द थाना भिटौली महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र चकदह में बतौर राजस्व लेखपाल कार्यरत हैं। एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर कोल्हुई थाने ले गई। थाना कोल्हुई पर अभियुक्त लेखपाल अनिल कुमार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments