Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

नेपाल में यूपी के पर्यटकों की बस नदी में गिरी 15 की मौत कई लापता

पोखरा से काठमांडू जा रहे थे यात्री ,रेस्क्यू जारी

महराजगंज :-यूपी के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस दिन शुक्रवार को 11:30 बजे पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अंबु खरैनी मे मास्र्यागडी नदी में गिर गई है। बस में कुल 43 लोग सवार थे। 15 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। यूपी के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अबू खैरेनी में मास्र्यागडी नदी में गिर गई। बस में कुल 42 लोग सवार थे। अब तक 15 शव निकलै जा चुके हैं। जबकि बाकी लापता है। सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। बस का ड्राइवर मुर्तुजा गोरखपुर का रहने वाला था। हादसे में उसकी भी मौत की खबर मिल रही है। तनहु के एसपी वीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयागडी नदी में बस अंबु खैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अंबु खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं।। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। पोखरा से काठमांडू जाने वाली बस का नंबर युपी 53 एफ टी 7633 बताया गया है। बस में चालक परिचालक समेत 43 लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस राहत बचाव के लिए पहुंच गई है। नेपाल पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य जोरो पर चल रहा ।है अब तक की जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। करीब 25 यात्रियों का अभी पता नहीं चल पा है। बताया जा रहा है कि चारु नामक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बबीना होटल के बगल में स्थित केसरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था। महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में सवार हुए थे। सभी यात्री पहले चित्रकूट गए फिर वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल गए थे। कुल तीन बस बुक कराई गई थी। पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे। जिस बस की दुर्घटना हुई है। वह 45 सीट की है इसमें 42 यात्री सवार थे।

Related posts

मेले की तैयारी में जुटे मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता।

Abhishek Tripathi

आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Abhishek Tripathi

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment