महराजगंज,:-निचलौल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सेमरहना निवासी कुलदीप (18) पुत्र भुआल की पंजाब के जालंधर में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव बुधवार शाम को गांव पर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम सेमरहना निवासी कुलदीप एक महीने पहले पेंटिंग का कार्य करने गया था। वहां कार्य करते समय किसी बिल्डिंग से नीचे गिर गया। उसके बाद उसकी मौत हो गई। जहां कार्य करता था वहां के बिल्डर ने उसके गांव के साथियों के साथ गाड़ी से शव को गांव भेज दिया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था, उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में जिस युवक की मौत हुई है, उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments