महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कस्बे के रहने वाले दो पक्षों में पूरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है। ठूूूूठीबारी कस्बे के श्रवण कसौधन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के छोटे चौधरी व उनका लड़का रामबेलास चौधरी पूरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्ता दे रहे थे मना करने पर मारने पीटने व जान माल की धमकी दे रहे हैं। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित श्रवण कसौधन की तहरीर पर आरोपी छोटेलाल चौधरी,रामबेलास चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments