Unity Indias

महाराजगंज

दामाद द्वारा सास ससुर को मारने पिटने में केस दर्ज

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडौरा में एक दामाद गुस्से में आकर अपने ही सास ससुर की पिटाई कर दिया। मामला कोतवाली पहुचा तो पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दामाद को चालान कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गडौरा बाजार निवासी बालमुकुंद रौनियार ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरा दामाद सुभाष रौनियार निवासी जिरात गली थाना बिसुनपुरा कुशीनगर बातों बातों में गाली गुप्ता देते हुए मुझे व मेरी पत्नी रमावती देवी को मारने पीटने लगा। जिससे घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित कीतहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दामाद सुभाष रौनियार को चालान कर दिया।

Related posts

नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा स्वच्छता अभियान के अंर्तगत प्रतियोगिता संपन्न

Abhishek Tripathi

चक्र क्षेपण सीनियर बालक वर्ग में विवेक कुमार यादव प्रथम

Abhishek Tripathi

ख्वाजा गरीब नवाज की शान में जलसा व लंगर का हुआ आयोजन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment