महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के डीह राजा स्थान के निकट घर के सामने गुमती का ताला तोड़कर चोर ने तीन हजार रुपये नगद चुराकर भाग गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित संजय चौधरी ने दिये गए तहरीर में बताया की बीस अगस्त को रात करीब साढ़े दस बजे गुमती का ताला बंद कर घर चला गया। सुबह जब पीड़ित के पिता राधेश्याम चौधरी दुकान के पास पहुचे तो गुमती के फाटक का कब्जा टूटा हुआ मिला । अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और गुमटी में रखा तीन हजार रुपया गायब मिला ।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिला है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
previous post
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments