Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

पुलिस अधीक्षक ने किया बरगदवा थाना का आकस्मिक निरीक्षण

महराजगंज :-पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने रविवार की दोपहर सीमावर्ती थाना बरगदवा का औचक निरीक्षण करते हुए जन्माष्टमी व चेहल्लुम त्योहार को लेकर कानून व्यवस्था और अपराध रोकथाम, शिकायतों का समय से निस्तारण एवं विवेचना व सभी तरह की पेंडेंसी खत्म करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क आगंतुक, अपराध विवेचना, ग्राम , त्यौहार , आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया। कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मी को रजिस्टर अधनत करने के साथ-साथ उनके रख रखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया । साथ ही कार्यालय में रखे अन्य महत्वपूर्ण फाइलो एंव रजिस्टरो के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान बैरक ,हवालात,मेस तथा थाना परिसर मे अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया । उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। आगामी। त्योहार जन्माष्टमी व चेहल्लुम आदि के दृष्टिगत बीट आरक्षी व मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय भ्रमण शील रहने व भी कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया की उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहीयो का निर्वहन पुर्ण व सही तरीके से करने का हिदायत दिया गया। बार्डर वाले रास्तो पर पिकेट व पुलिस टीम लगा कर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की चेकिग हेतु गैर कानूनी कार्य करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने ,पगडण्डी वाले रास्तो पर नियमित रुप सें गश्त करने हेतु निर्देश दिया ।

Related posts

पूर्व प्रधान ओमप्रकाश ने गरीबों में बाटा 101 कंबल

Abhishek Tripathi

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक

Abhishek Tripathi

महाराष्ट्र विधान परिषद में सरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाएं – असलम कुरैशी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment