Unity Indias

छत्तीसगढ़

संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हाल षष्ठी व्रत

छत्तीसगढ़_ दुधवा_ संतान के लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के लिए हर साल मनाया जाने वाला हल षष्ठी दुधवा के माताओं ने उत्साह के साथ मनाया। इस बार यह पर्व धूमधाम से मनाया गया
महिलाओं ने संतान की सलामती के लिए भगवान से पूजा अर्चना कर मंगल कामना की
दूधवा गौरा चौक में सगरी बनकर महिलाओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
सागरी ( गड्ढा) बनकर शंकर और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
भादो माह के कृष्ण पक्ष के षष्ठम तिथि को भगवान श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हल षष्ठी का पर्व मनाया जाता है छत्तीसगढ़ में महिलाओं के द्वारा संतान प्राप्ति एवं संतानों के दीर्घायु के लिए एवं मंगल कामना के लिए व्रत रखा जाता है

Related posts

डीएम व एसपी की मौजूदगी में थाना कोतवाली पर सुनी गई जनता की फरियाद

Abhishek Tripathi

रायपुर (छ.ग) की राजधानी मे केन्द्र बिंदु रायपुर माना जाता है।

Abhishek Tripathi

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती बनाने में जूटा सिख परिवार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment