छत्तीसगढ़_ दुधवा_ संतान के लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के लिए हर साल मनाया जाने वाला हल षष्ठी दुधवा के माताओं ने उत्साह के साथ मनाया। इस बार यह पर्व धूमधाम से मनाया गया
महिलाओं ने संतान की सलामती के लिए भगवान से पूजा अर्चना कर मंगल कामना की
दूधवा गौरा चौक में सगरी बनकर महिलाओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
सागरी ( गड्ढा) बनकर शंकर और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
भादो माह के कृष्ण पक्ष के षष्ठम तिथि को भगवान श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हल षष्ठी का पर्व मनाया जाता है छत्तीसगढ़ में महिलाओं के द्वारा संतान प्राप्ति एवं संतानों के दीर्घायु के लिए एवं मंगल कामना के लिए व्रत रखा जाता है
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments