Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

कामन सर्विस सेंटर संचालकों ने लगाए एक पेड़ मां के नाम पर पौधा

महाराजगंज:
प्रधानमंत्री जी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव है, इसी क्रम में सीएससी एसपीवी द्वारा देशभर में सीएससी कर्मचारियों एवं देश भर में संचालित सीएससी संचालकों के द्वारा बृहद बृक्षारोपण किया गया l सीएससी जिला प्रबंधक महाराजगंज संजय कुमार मौर्या मिश्रा ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडों में सीएससी संचालको के द्वारा इस अभियान में शामिल होकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया ,जिसमे छायादार वृक्ष तथा फलदार वृक्षों का जैसे आम,अमरूद, जामुन ,पीपल तथा महोरानी का पौधारोपण किया गया l ये सभी पौधे सीएससी संचालकों के देखरेख में रहेंगे तथा यह पर्यावरण के संरक्षण में भी उपयुक्त रहेगा पूरे जनपद में लगभग 1000 पौधे लगाए गए ।

Related posts

अनशनकारी का धरना सोमवार की देर रात ठूठीबारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव ने चाय पिलाकर तुड़वाया

Abhishek Tripathi

नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा स्वच्छता अभियान के अंर्तगत प्रतियोगिता संपन्न

Abhishek Tripathi

मार्ग दुर्घटना में पति घायल पत्नी को मौत।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment