Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

नेपाल भारत सीमा से साइकिल समेत 860 किलो लहसुन बरामद

 

 

महाराजगंज:- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पर ग्राम सभा रेंगहिया के पास रात करीब ढाई बजे पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 43 बोरी लहसुन और नौ साईकिल बरामद किया। जहां सुरक्षा एजेंसियों को देखकर तस्कर कैरियर नेपाल भाग निकले। पकड़े गए लहसुन और साईकिल को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।

इस बाबत थानाध्यक्ष निचलौल देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की एक संयुक्त टीम की रात्रि गश्त के दौरान सीमा पर जांच कर रही थी। इस दौरान रेंगहिया के पास सीमा पर कुछ व्यक्तियों द्वारा खेत के रास्ते साईकिल पर कुछ सामान लादकर नेपाल से भारत में प्रवेश करते दिखे। जिन्हे पकडने के लिए पीछा किया गया तो वह लोग साईकिल व सामान छोडकर अंतराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण नेपाल भाग गये। जिसके बाद उनके द्वारा लाये गये सामान की जांच किया गया। जिसमें 43 बोरी लहसुन कुल 860 किलो व नौ साईकिल बरामद हुआ। जिसे कब्जा में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता चौकी प्रभारी शीतलापुर, हेड कांस्टेबल पंकज चौहान, अभिलेश कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, एसएसबी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा, हेड कांस्टेबल ईश्वर, आ.सा. अमरनाथ, मुकेश कुमार, आ.चा. देवासुर मीना आदि मौजूद रहे।

Related posts

शहर में आवारा पशुओं के हो रहे आतंक का हो समाधान- अनिल जायसवाल

Abhishek Tripathi

कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 127 लोग शामिल

Abhishek Tripathi

501 कन्याओं व महिलाओं ने सिर लिया कलश

Abhishek Tripathi

Leave a Comment