Unity Indias

महाराजगंज

मारपीट में दो पर केस दर्ज

महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कस्बे मेंएक व्यक्ति द्वारा उकसा कर मार कराने को लेकर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामसभा ठूठीबारी के टोला सडकहवां निवासी श्रवण कसौधन ने कोतवाली पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया की 23 अगस्त 2024 की दोपहर करीब एक बजे दिन में मैं अपने एक सहयोगी के साथ बस स्टैण्ड ठूठीबारी के तरफ जा रहा था कि ठूठीबारी निचलौल रोड के निकट कैलाश होटल के करीब गांव के ही राम बेलास चौधरी, छोटे चौधरी के उकसावे में आकर मुझको गाली गुप्ता देते हुए मारने पिटने व जानमाल की धमकी देने लगा। घटना में मेरे आंख के बगल में काफी चोटे आयी है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर रामबेलास चौधरी व छोटे लाल चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Related posts

सेवा भारती आरएसएस संगठन के नेतृत्व में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर निकाली गई श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की शानदार झाकी

Abhishek Tripathi

भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के मामले में थानेदार निलंबित

Abhishek Tripathi

श्री राम जन्मोत्सव पर दिव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं भगवान प्रभु श्री राम की दिव्य झांकी निकाली गई।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment