महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कस्बे मेंएक व्यक्ति द्वारा उकसा कर मार कराने को लेकर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामसभा ठूठीबारी के टोला सडकहवां निवासी श्रवण कसौधन ने कोतवाली पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया की 23 अगस्त 2024 की दोपहर करीब एक बजे दिन में मैं अपने एक सहयोगी के साथ बस स्टैण्ड ठूठीबारी के तरफ जा रहा था कि ठूठीबारी निचलौल रोड के निकट कैलाश होटल के करीब गांव के ही राम बेलास चौधरी, छोटे चौधरी के उकसावे में आकर मुझको गाली गुप्ता देते हुए मारने पिटने व जानमाल की धमकी देने लगा। घटना में मेरे आंख के बगल में काफी चोटे आयी है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर रामबेलास चौधरी व छोटे लाल चौधरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments