तीन लाख रुपये नगद व पल्सर बाइक की थी मांग
महराजगंज:-ठूूूूठीबारी नेपाल की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न को लेकर अपने ससुराल पक्ष के चार लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया की मेरा मायका रामग्राम वार्ड नंबर 9 जोकवार, थाना व जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र है। 18 जून 2012 को मेरी शादी ठूूूूठीबारी ग्राम सभा के टोला मरचहवां निवासी रामजतन पासी के पुत्र मनोज के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। मेरे पिता अपने हैसियत अनुसार सुसराल पक्ष को उपहार स्वरूप काफी सामान दिये थे। शादी के डेढ़ वर्ष बाद हम दोनों से एक बच्ची खुशबू है। शादी के दो वर्ष बाद से ही पति मनोज, ससुर राजतन, सास ईशरावती देवी, जेठ विनोद तथा जेठानी शान्ति देवी द्वारा आये दिन मुझको शादी में कम दहेज को लेकर गाली -गुप्ता देते हुए मारते -पिटते के साथ जान-माल की धमकी देते रहे। वहीं पति मनोज दूसरी शादी करने की ताना देते रहते थे। पांच जनवरी 2024 को हम अपनी बच्ची व माता-पिता व कुछ सम्भ्रांत व्यक्तियों को लेकर अपने ससुराल मरचहवां आयी तो पति मनोज सऊदी अरब विदेश गए थे। मनोज मोबाइल फोन के जरिए अपने माता-पिता के पास बातचीत किए कि अगर दहेज नहीं देती है तो मारपीट कर खदेड़ दो मै ससुराल पक्ष के लोगो से अनुनय विनय किया तो उस पर रामजतन, इशरावती, विनोद तथा शान्ति ने मिलकर गाली-गुप्ता देते हुए लात-घूसों से मार-पीटकर घर से निकाल दिया। इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।