हर छात्र में कोई ना कोई गुण जरूर होता है उसको निखार ने के लिए हमें थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है किसी अच्छे काम पर उनकी भरपूर हौसलअफजाई की जानी चाहिए उनकी तारीफ न सिर्फ उन्हें खुशी देगी बल्कि आपकी बात भी ध्यान से सुनेंगे और बेहतर तौर पर सोचने की सलाहियत उनमें पैदा होगी उक्त बातें महाराजगंज सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पड़ी खुर्द में स्थित मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल के प्रधानाध्यापक मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी ने रविवार को मदरसा के छात्र-छात्राओं के बीच इनाम वितरण समारोह किय।
बताते चलें कि मदरसा के छात्र-छात्रा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गान और देशभक्ति पर आधारित प्रोग्राम पेश किए गए थे साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए कई तरह के पेंटिंग बनाकर प्रस्तुत किया था इसके बाद गांव ही के नौजवान अशरफुल खान के द्वारा मदरसा के छात्र-छात्राओं में इनाम वितरित किया गया इस अवसर पर मोहम्मद फजले हक पुत्र मोहम्मद रमजान रेहान राजा पुत्र निसार अहमद नुसरत फातिमा पुत्री मोहम्मद रमजान अमजदी रोजी खातून पुत्री शेख रहमान हसन राजा पुत्र अतिकुल्लाह गुलशन जहां पुत्री अरमान आदिल सिद्दीकी पुत्र अब्दुल्लाह शमीउल्लाह पुत्र जमातुल्लाह रोशन जहां पुत्री रियाज खान फैजान राजा पुत्र निसार अहमद मोहम्मद अली पुत्र एजाज अहमद समानुरी पुत्री नूरुद्दीन रुखसार खातून पुत्री सदरुल हक निखत परवीन पुत्री शमसुद्दीन मेराज अहमद पुत्र सिराज अहमद शमीमा खातून पुत्री इदराक अली आलिया खातून पुत्री जहारुद्दीन माहिरा अंजुम पुत्री नूरुद्दीन अलीशा खातून पुत्री शमशेर खान सूफिया खातून पुत्री अब्दुल रहीम अनवार राजा पुत्र मौलाना अबरार अहमद मोहम्मद अशरफ पुत्र इकरामुद्दीन शहजाद अली शाहबाज अली प
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments