Unity Indias

महाराजगंज

हनुमान मंदिर का नवनिर्माण, गोरखपुर से सोनौली तक आस्था का केंद्र

संवाददाता : प्रदुमन कुमार

गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर ग्राम सभा देवपुर रोड़ के किनारे पश्चिम एक पुराना हनुमान जी का मंदिर था जिसको नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में पड़ने पर हटा दिया गया था, जिसके बाद फिर से हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया, पूजा अर्चना करते हुए लोग नारे लगाते दिखे हवन पूजन के साथ एक बार फिर हनुमान जी की पुजा शुरू कर दी गई,भंडारे का आयोजन भी किया गया,हनुमान जी का प्रसाद मिठी खिर खाते हुए भी लोग दिखे, इस मौके पर आयोजक के रूप में पंकज श्रीवास्तव निवासी गौतम बुद्ध नगर ,निवासी नौतनवा समेत ओमप्रकाश,रामकृपाल ने सेवा दी, इस आयोजन में पुरे दिन लोगों का आवागमन लगा रहा, संजय,सुदामा,जनार्दन,दिपक रघुबर, शिवानन्द, रोहित प्रसाद,रामनाथ,रामसरन समेत बोकवा, देवपुर के तमाम लोगों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। यह हनुमान मंदिर सोनौली से गोरखपुर हाईवे पर आने जाने वाले लोगों के आस्था का केंद्र है हर व्यक्ति हनुमान जी के सामने सर झुकाता दिखता है एक बार फिर मंदिर निर्माण से लोगो में उमंग का माहौल है।

Related posts

पोस्को एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का सालगिरह और अबीर गुलाल लगाकर होली की दी बधाई।

Abhishek Tripathi

ईनामिया नफर अभियुक्त वांछित अपराधी किया गया गिरफ्तार।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment