Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

हनुमान मंदिर का नवनिर्माण, गोरखपुर से सोनौली तक आस्था का केंद्र

संवाददाता : प्रदुमन कुमार

गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर ग्राम सभा देवपुर रोड़ के किनारे पश्चिम एक पुराना हनुमान जी का मंदिर था जिसको नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में पड़ने पर हटा दिया गया था, जिसके बाद फिर से हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया, पूजा अर्चना करते हुए लोग नारे लगाते दिखे हवन पूजन के साथ एक बार फिर हनुमान जी की पुजा शुरू कर दी गई,भंडारे का आयोजन भी किया गया,हनुमान जी का प्रसाद मिठी खिर खाते हुए भी लोग दिखे, इस मौके पर आयोजक के रूप में पंकज श्रीवास्तव निवासी गौतम बुद्ध नगर ,निवासी नौतनवा समेत ओमप्रकाश,रामकृपाल ने सेवा दी, इस आयोजन में पुरे दिन लोगों का आवागमन लगा रहा, संजय,सुदामा,जनार्दन,दिपक रघुबर, शिवानन्द, रोहित प्रसाद,रामनाथ,रामसरन समेत बोकवा, देवपुर के तमाम लोगों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। यह हनुमान मंदिर सोनौली से गोरखपुर हाईवे पर आने जाने वाले लोगों के आस्था का केंद्र है हर व्यक्ति हनुमान जी के सामने सर झुकाता दिखता है एक बार फिर मंदिर निर्माण से लोगो में उमंग का माहौल है।

Related posts

सार्वजनिक चर्चा को आकार, सत्ता को चुनौती और सरकारों को जवाबदेह ठहराने की शक्ति मीडिया के पास है – सेराज अहमद कुरैशी

Abhishek Tripathi

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर पहुचे सिक्रेटी व ग्राम प्रधान

Abhishek Tripathi

सीमावर्ती क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा पर्व 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment